मध्यप्रदेश : बीजेपी ने जीती बांधवगढ़ सीट लेकिन अटेर में कश्मकश की लड़ाई में हारी बीजेपी

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के अटेर में हुए विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में एक बार फिर कमल खिल गया है लेकिन अटेर विधानसभा सीट कांग्रेस और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई थी और दोनो ही पार्टियों ने चुनाव में पूरी ताकत झौंक दी थी।

भिंड जिले के अटेर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे विजयी रहे हैं। उन्‍होंने भाजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह भदौरिया को पराजित किया। कांग्रेस प्रत्‍याशी ने 857 वोटों से जीत हासिल की। अंतिम दौर में दोनों उम्मीदवारों के बीच खासी कश्मकश की हालत रही।कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त इस दौरान काफी कम हो गई। भाजपा ने यहां रिकाउंटिंग की मांग की है। इसलिये फ‍िर से वोटों की गिनती की जा रही है।

वहीँ दूसरी तरफ वाधवगढ़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शिवनारायण सिंह को कुल 74,356 मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री सिंह के हिस्से में 48,880 वोट आए और वे शिवनारायण सिंह से 25,476 मतों से हार गईं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital