घोसी में सपा की जीत का क्रेडिट ले गए शिवपाल, सपा के लिए बनाई 2024 की राह

घोसी में सपा की जीत का क्रेडिट ले गए शिवपाल, सपा के लिए बनाई 2024 की राह

लखनऊ। घोसी में जीत दर्ज कर समाजवादी पार्टी ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं। पार्टी ने न सिर्फ बीजेपी को धूल चटा दी बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वांचल में जीत में जीत का फॉर्मूला भी ढूंढ लिया है।

घोसी विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह फील्डिंग सजाई थी, उससे लगता था कि चुनाव एकतरफा बीजेपी के पक्ष में जाएगा। चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश के दो उप मुख्यमंत्री, दर्जनों मंत्रियों के अलावा आसपास के जनपदों के बीजेपी विधायक घोसी में लगातार कैम्प करते रहे।

इतना ही सपा छोड़कर एनडीए में शामिल हुए ओमप्रकाश राजभर ने भी घोसी में भरपूर पसीना बहाया और राजभर भी अपनी पार्टी के नेताओं के साथ प्रचार में घूमते रहे।

बीजेपी द्वारा तमाम ताकत झौंकने के बाद भी अंततः बीजेपी को समाजवादी पार्टी के सामने घुटने टिकवाने में सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव की भूमिका अहम मानी जा रही है। पूरे चुनाव शिवपाल घोसी में ही डंटे रहे। शिवपाल से चुनाव प्रचार से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक की कमान संभाली और कुशल राजनीतिज्ञ का परिचय देते हुए बीजेपी की उम्मीदो पर पानी फेर दिया।

घोसी में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह की जीत के एलान के बाद शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद।”

शिवपाल सिंह यादव के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। उनका ट्वीट साफतौर पर इशारा करता है कि समाजवादी पार्टी में अब चाचा भतीजे के बीच किसी तरह का मन मुटाव नहीं है।

माना जा रहा है कि घोसी में समाजवादी पार्टी ने जो एक्सपेरिमेंट किया वह उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की लोकसभा सीटों पर फॉर्मूले के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।

सपा की जीत के फॉर्मूले में दो अहम बातें शमिल हैं। पहला यह कि पार्टी ने बेहद सधी हुई रणनीति से चुनाव प्रचार किया और दूसरा चुनाव में सांप्रदायिक माहौल पैदा करने की बीजेपी की कोशिशों को ध्वस्त कर दिया।

फिलहाल यह माना जा सकता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले घोसी विधानसभा के उपचुनाव में सपा की जीत उसके लिए एक बूस्टर डोज साबित हो सकती है। हालांकि लोकसभा चुनाव में अभी खासा समय बाकी है लेकिन घोसी उपचुनाव में सपा ने जिस रणनीति से बीजेपी को ध्वस्त किया सम्भवतः उसी रणनीति को वह लोकसभा चुनाव में भी इस्तेमाल करेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital