आज होगी इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक, सीटों के बंटवारे पर भी होगी बात

आज होगी इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक, सीटों के बंटवारे पर भी होगी बात

नई दिल्ली। 2024 के आम चुनाव में एनडीए के खिलाफ बने विपक्षी दलों के गठबंधन “इंडिया” की आज समन्वय समिति की बैठक होगी। इस बैठक में विपक्षी दलों के संयुक्त चुनाव अभियान और सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होने की संभावना है।

गौरतलब है कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा सहित कई विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल है।

समन्वय समिति की बैठक आज बुधवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर होगी। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बने विपक्षी दलों के गठबंधन “इंडिया” में फैसले लेने के लिए एक समन्वय समिति बनाई गई है।

इंडिया गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद मनोज झा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान क्या कार्यक्रम होने हैं और कहां होंगे, इस पर बैठक में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि 13 तारीख की बैठक महत्वपूर्ण है, विभिन्न उप-समूहों की बैठकें हो चुकी हैं, जैसे सोशल मीडिया समिति, चुनाव अभियान समिति, अनुसंधान समिति, सभी ने अपनी बैठकें की हैं।

आरजेडी सांसद ने बताया कि इन बैठकों में हुए विचार-विमर्श पर मुहर लगेगी। इंडिया गठबंधन के वर्किंग ग्रुप फॉर मीडिया के सदस्य झा ने कहा कि एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा, कार्यक्रम क्या होंगे, अभियान कहां होंगे, इन सब पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

विधानसभा के उपचुनाव में विपक्षी दलों द्वारा बीजेपी को शिकस्त देने के बाद विपक्षी दलों में उत्साह बढ़ा है। वहीँ बीजेपी लगातार इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल उठाती रही है। पार्टी सीटों के बंटवारे और चुनाव तक विपक्षी दलों के एकजुट रहने की संभावनाओं को नकार रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital