IPL 2024: आखिरी बार चेन्नई के लिए खेल सकते हैं धोनी, पंत की होगी वापसी; आईपीएल में इन पांच पर रहेंगी नजरें।

IPL 2024: आखिरी बार चेन्नई के लिए खेल सकते हैं धोनी, पंत की होगी वापसी; आईपीएल में इन पांच पर रहेंगी नजरें।

नया साल नयी उम्मीदें लेकर आता है और सभी 10 फ्रेंचाइजिया आईपीएल में कुछ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहीं होगी।

हम आपको उन पांच चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल में सुर्खियों में हो सकती हैं

क्रिकेट प्रशंसकों को इस बार 2024 में कई बड़े टूर्नामेंट देखने को मिलेंगे। अंडर-19 वर्ल्ड कप पुरुष t20 और महिला t20 टूर्नामेंट का आयोजन इस साल होना है इसके साथ हर साल होने वाला आईपीएल भी रोमांच पैदा करेगा । पुरुष t20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले आईपीएल के 17वें सीजन का आयोजन होना है क्रिकेट की दुनिया का यह मेला एक बार फिर से सजने के लिए तैयार है

नया साल नहीं उम्मीदें लेकर आता है और सभी 10 फ्रेंचाइजिया आईपीएल 2024 में कुछ अच्छे भाग्य और सनसनीखेज प्रदर्शन की उम्मीदें लगाकर बैठीं है हम आपको उन पांच चीजों के बारे में बता रहे हैं जो इस साल आईपीएल 2024 में सुर्खियों में हो सकती हैं

धोनी का हो सकता है आखिरी आईपीएल

महेंद्र सिंह धोनी इस बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे । 42 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है वह 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है उन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था लेकिन इसके बावजूद वह लगातार आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी और कप्तानी कर रहे हैं पिछले साल वह आईपीएल के दौरान जिस भी मैदान पर जाते थे फैंस उनको ही सपोर्ट करते थे विपक्षी टीम के फैन भी धोनी की जर्सी पहनकर मैदान में आते थे तब सबको लगा कि यह धोनी का आखिरी सीजन है लेकिन अब माही फिर से खेलते नजर आएंगे । माना जा रहा है कि वह इस बार संन्यास ले लेंगे । और किसी अन्य भूमिका में चेन्नई सुपर किंग के साथ जुड़ेंगे

ऋषभ पंत की वापसी

दिल्ली कैपिटल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करेंगे। दिसंबर 2022 का दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए थे उसके बाद से ही वह फिट होने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं पिछली बार पंत की अनुपस्थिति में डेविड वार्नर ने कप्तानी की थी इस बार पंत खुद कमान संभालते नजर आ सकते हैं पंत 2016 आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से ही दिल्ली कैपिटल के साथ जुड़े हुए हैं पिछले कुछ वर्षों में ही वह टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 98 मैचों में 147.97 की जबरदस्त स्ट्राइक के साथ 2838 रन बनाए हैं

रोहित नहीं हार्दिक करेंगे मुंबई की कप्तानी

हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई है यह साल 2023 के अंत में चर्चा का विषय रहा
। रोहित ने पांच बार अपनी कप्तानी में मुंबई को चैंपियन बनाया है उनके बाद टीम को हार्दिक संभालेंगे । मुंबई ने ट्रेड के जरिए हार्दिक को गुजरात टाइटंस से हार्दिक को अपनी टीम में लिया है वह पहले मुंबई टीम का ही हिस्सा थे लेकिन 2022 से पहले वह गुजरात के कप्तान बन गए थे हार्दिक के लिए एक तरह से यह घर वापसी है पांडे के सामने रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती।

क्या आरसीबी खिताब जीतेगी।

नया साल शुरू होते ही सबके सामने एक बड़ा सवाल फिर से आ गया है क्या आरसीबी खिताब जीतेगी । सितारों से सजी टीम रॉयल चैलेंजर्स चैलेंजर बेंगलोर अब तक खिताब नहीं जीत पाई है विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, क्रिस गेल जैसे सितारों ने 2016 में टीम को फाइनल तक पहुंचा था लेकिन किताब से कदम दूर रह गए थे 7 साल हो गए हैं लेकिन टीम फाइनल में नहीं पहुंची है इस बार कोहली फाफ डुप्लेसिस , ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के होने से फिर से उम्मीदें बंदी है अब देखना यह है की टीम आरसीबी खिताब जीत पाती है या नहीं।

गौतम गंभीर की घर वापसी


गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता टीम मेंटर के रूप में घर वापसी की है उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाया था गंभीर का जोशीला रवैया कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के प्रशंसकों मैं ऊर्जा भरने का काम करेगा । गंभीर लखनऊ के सुपर जाइंट्स मेंटर के रूप में अपने सफल कार्यकाल को फिर से दोहराना चाहेंगे। लखनऊ की टीम उनके रहते प्लेऑफ में दो बार पहुंची थी पिछले दो सीजन में टीम सातवें स्थान पर रही थी अब देखना यह है की टीम उनके रहते क्या कमाल करती है

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital