राजस्थान में बोले पायलट, “4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत से बनेगी 2024 में केंद्र में सरकार”

राजस्थान में बोले पायलट, “4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत से बनेगी 2024 में केंद्र में सरकार”

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अगर 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करती है तो 2024 में इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनना तय हो जायेगा।

पायलट ने कहा कि केंद्र से बीजेपी को बेदखल करना है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार से त्रस्त हो चुकी है और केंद्र में बदलाव चाहती है।

पायलट ने कहा, ”राजस्थान में चुनाव जीतना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हर कार्यकर्ता सब कुछ भूलकर पूरी ताकत से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहा है।” उन्होंने कहा, “यह हर क्षेत्र में विफल रही है, चाहे वह महंगाई हो, बेरोजगारी हो, किसान हों, युवा हों… सभी पीड़ित हैं।”

पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “राजस्थान में भाजपा विपक्ष में है और वह विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है। पहले उसने जन आक्रोश यात्रा शुरू की थी जिसमें जनता मौजूद नहीं थी, अब वह परिवर्तन यात्रा कर रही है।

इतना ही नहीं कांग्रेस का युवा चेहरा कहे जाने वाले सचिन पायलट ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बीजेपी इन चार राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन करेगी। मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी सभी चार राज्यों में सरकार बनाएगी।

पायलट ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर चुनाव में उतरना है और बीजेपी को परास्त करना है। जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बाहर किया जा सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीद कर रही है कि वह राम मंदिर और धार्मिक ध्रुवीकरण के नाम पर सत्ता में आएगी, लेकिन लोग उन्हें समझ गए हैं। पायलट ने कहा कि जनता को बीजेपी का असली चेहरा और एजेंडा समझ आ गया है और जनता अब धोखा नहीं खायेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital