एमसीडी चुनाव: बीजेपी की जीत, अजय माकन की इस्तीफे की पेशकश, आप ने उठाये ईवीएम पर सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए नगर निगम चुनावो के परिणामो में बीजेपी ने एक बार फिर बाजी मार ली है। एमसीडी में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है, तो वहीं कांग्रेस और आप के बीच दूसरे नंबर के लिए ही लड़ाई बची दिख रही है। अभी तक के रुझान साफ बता रहे हैं कि पार्टी निगम चुनाव में हैट्रिक बनाने जा रही है। वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को इस चुनाव से करारा झटका लगा है।

इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है। वहीँ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस की इस हार के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को ज़िम्मेदार बताया। शीला दीक्षित ने कहा, जो चुनाव का संचालन कर रहा था वही ज़िम्मेदार है।

परिणाम आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नाकारत्मक राजनीति नहीं चेलगी. दिल्ली की जनता ने मोदी के तीन साल के कामकाज पर मुहर लगाया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, बीजेपी ने 2009 का चुनाव हारने के बाद 5 साल ईवीएम पर रिसर्च कर महारत हासिल की और आज उसी रिसर्च और महारत के दम पर चुनाव जीत रही है। सिसोदिया ने कहा, ईवीएम टैंपरिंग देश के लोकतंत्र की ऐसी कड़वी सच्चाई है, जिसका शुरू में मज़ाक उड़ सकता है, लेकिन मज़ाक के डर से हम सच बोलना नहीं छोड़ सकते।

दिल्ली नगर निगम पर दस वर्षों से भाजपा सत्ता में है। जबकि, कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। पहले वर्ष 2007 से 2012 तक एकीकृत निगम में भाजपा की सत्ता रही है। जबकि, विभाजन के बाद 2012 में हुए चुनावों में भी भाजपा को तीनों निगमों में बहुमत मिला है। इस बार के नतीजों से पहले भी तमाम एक्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिखाई गई है। इससे जहां भाजपा के हौसले बुलंद दिख रहे हैं, वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस बयान देने में सावधानी बरत रहे हैं।

कौन जीता कौन आगे :

बुराड़ी वार्ड संख्या 007, कादीपुर वार्ड संख्या 006 औक झरोड़ा वार्ड संख्या 008 से बीजेपी जीती
देवली वार्ड से बीजेपी की अनीता सिंह जीतीं
बेगमपुर वॉर्ड से जीती AAP
सुल्तानपुरी ए से आप के संजीव कुमार जीते
किरारी से बीजेपी के सोना चौधरी की जीत
सरूप नगर से कांग्रेस के सुदेश की जीत
सागरपुर पश्चिम, वार्ड 32 से बीजेपी के मुकेश सुर्यान जीते
हर्षवर्धन बोले- यह AAP के खात्मे की शुरुआत है
अमन विहार में आप के रवीन्द्र भारद्वाज जीते
लाजपत नगर से बीजेपी करीब 3700 वोटों से जीती
मुबारकपुर से बीजेपी के पूनम पाराशर झा जीते
दिलशाद गार्डन से जीती बीजेपी
वेलकम कॉलोनी से जीती बीजेपी
जीके और सीआ पार्क से बीजेपी जीती
रोहतास नगर से बीजेपी जीती
राम नगर से बीजेपी जीती
अशोक नगर से बीजेपी जीती
बाबरपुर से बीजेपी जीती
एंड्रयूज गंज से कांग्रेस के अभिषेक दत्त जीते
बाबरपुर से बीजेपी की जीत
शुकरपुर सीट से AAP की जीत
स्वामी शारदा नगरी से बीजेपी जीती
सिद्धार्थ नगर वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार दर्शना जाटव ने जीत दर्ज की.
BJP ने बिजवासन, आनंद विहार और आईपी एक्सटेंशन वार्ड पर जीत दर्ज की
मंगोलपुरी बी- वार्ड 55 से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की
AAP नेता गोपाल राय ने EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- ये मोदी लहर नहीं, EVM लहर है
खजूरी खास वार्ड से AAP उम्मीदवार मनोज त्यागी जीतें
मदनपुर खादर ईस्ट वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार संतोष देवी जीतीं
महावीर नगर से बीजेपी उम्मीदवार ऋतु ओबरॉय ने 5000 से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की.
MCD में AAP की पहली जीत, तिलकनगर वार्ड से AAP उम्मीदवार गुरमुख सिंह जीते
सीलमपुर सीट से BSP उम्मीदवार शकीला बेगम जीतीं.
दिल्ली का दरियागंज वार्ड भी बीजेपी के खाते में गया.
MCD में BJP की दूसरी जीत, सोनिया विहार से बीजेपी उम्मीदवार सुषमा मिश्रा जीतीं.

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital