नयी दिल्ली : किशनगंज रेल अंडर ब्रिज का तीसरा पुल खुला

नयी दिल्ली : किशनगंज रेल अंडर ब्रिज का तीसरा पुल खुला

नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने यहां किशनगंज रेल अंडर ब्रिज का तीसरा पुल खोल दिया है, जिसका मकसद इंद्रलोक और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच संपर्क को बेहतर करना है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि चौथे पुल का निर्माण अभी जारी है और परिचालन शुरू होने में थोड़ा समय लग सकता है।

इस पुल का उद्घाटन मंगलवार को पूर्व महापौर जय प्रकाश के साथ एमसीडी के विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार और एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश भारती ने किया।

रेल अंडर ब्रिज का दूसरा पुल इस साल जुलाई में शुरू किया गया था।

एमसीडी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आयुक्त भारती ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इंद्रलोक, गुलाबी बाग, सदर बाजार और पुराना रोहतक रोड आदि क्षेत्रों के लिए यातायात आवागमन सुगम हो जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital