कथित गौ रक्षक मोनू मानेसर गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस के हवाले किया जायेगा

कथित गौ रक्षक मोनू मानेसर गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस के हवाले किया जायेगा

गुरुग्राम। दो मुस्लिम युवको की हत्या में प्रमुख आरोपी कथित गौ रक्षक मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस के हवाले किया जायेगा।

मोनू मानेसर पर फरवरी में राजस्थान के दो मुस्लिम व्यक्तियों की हत्या का मामला दर्ज किया गया था। सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया जिसमें मोनू मानेसर को हरियाणा में सादे कपड़े वाले अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिया गया।

एसपी भरतपुर मृदुल कछावा के मुताबिक, ”हमें जानकारी मिली है कि हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है, जो नासिर और जुनैद (लिंचिंग) मामले में वांछित है। हरियाणा पुलिस अपनी आगे की प्रक्रिया कर रही है और हमारे अधिकारी उनके संपर्क में हैं।” जब उनकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, (हमारी) जिला पुलिस अपनी प्रक्रिया शुरू कर देगी।”

मोनू मानेसर राजस्थान में मुस्लिम समुदाय के दो व्यक्तियों, नासिर और जुनैद की मौत के मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है। वहीँ नूह हिंसा को लेकर भी मोनू मानेसर का नाम सुर्ख़ियों में आया था। हालांकि मोनू मानेसर खुद को नूह में मौजूद न होने का दावा करता रहा।

मोनू मानेसर ने विश्व हिन्दू परिषद की यात्रा को लेकर खुद के नूह और मेवात में मौजूद रहने से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में मानेसर ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में धार्मिक यात्रा में शमिल होने की अपील करते हुए खुद के आने की बात कही थी। हालांकि नूह हिंसा के बाद उसने अपने कहे से यूटर्न ले लिया था।

कोर्ट में टूट गई मोनू मानेसर की उम्मीदें:

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक भड़काऊ पोस्ट के मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में मोनू मानेसर को आसानी से ज़मानत मिल सकती थी लेकिन जैसे ही मोनू मानेसर को कोर्ट में पेश किया गया। इसकी भनक राजस्थान पुलिस को लग गई और राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर की कस्टडी की मांग कर दी। इस पर मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital