सीबीएसई दसवीं के परिणामों में ओखला की कायनात फातिमा को मिले सर्वाधिक CGPA पॉइंट

Fatima

नई दिल्ली । आज सीबीएसई बोर्ड (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ) के दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित किये गए । दिल्ली के ओखला की रहने वाली कायनात फातिमा मक़सूद को CGPA में सबसे ज़्यादा पॉइंट्स मिले हैं ।

फातिमा मक़सूद हमदर्द पब्लिक स्कूल से दसवीं कक्षा की छात्रा हैं । मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखने वाली फातिमा बताती हैं कि बिना किसी कोचिंग के उन्होंने परीक्षाओं के लिए किस तरह तैयारी की । लोकभारत ने कायनात फातिमा से उनकी कामयाबी पर बात की ।

सवाल: लोकभारत आपको सबसे ज़्यादा पॉइंट्स मिलने पर बधाई देता है, आपने एग्जाम की तैयारी कैसे की ?
कायनात फातिमा: मुझे सेल्फ स्टडी पर भरोसा था, मैं रोज़ाना 8 घंटे अपनी स्टडी पर पूरा फोकस करती थी।

सवाल: आपने सीबीएसई 10th की तैयारी कैसे की ?
कायनात फातिमा: स्कूल से आने के बाद टाइम मैनेजमेंट के साथ पढ़ा करती थी और जैसा कि पहले बताया कभी ट्यूशन का सहारा नहीं लिया।

सवाल: घर वालों में किसने आपको ज़्यादा सपोर्ट किया ?
कायनात फातिमा: घर में बड़े भाई और पापा ने काफी हेल्प की। भैया इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं जो मुझे कई सरे सब्जेक्ट पढ़ा दिया करते थे। भाई और पापा की बहुत बड़ी शुक्रगुज़र हूं।

सवाल: सीबीएसई में कामयाबी के बाद आगे की फ्यूचर प्लानिंग क्या है ?
कायनात फातिमा: आकाश इंस्टिट्यूट से मेडिकल की तैयारी कर रही हूं ताकि AIPMT और AIIMS में दाखिला ले सकूं।

सवाल: दूसरी छात्रों को क्या टिप्स देना चाहेंगी जिससे उनको भी तैयारी करने में आसानी हो ?
कायनात फातिमा: हमारे हिसाब से जब भी पढ़ने बैठे तो पूरे फोकस के साथ पढ़े और रेगुलर स्टडी कामयाबी का मूल मंत्र है।

फातिमा की कामयाबी पर उसके परिजनों ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए फातिमा को एक होनहार लड़की बताया । फातिमा के पिता मकसूद आलम एक निजी कम्पनी में काम करते हैं । वे मूलतः बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं तथा पिछले 20 वर्षो से अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital