शिवसेना को समर्थन के मुद्दे पर पवार से बातचीत के बाद फैसला करेगी कांग्रेस

शिवसेना को समर्थन के मुद्दे पर पवार से बातचीत के बाद फैसला करेगी कांग्रेस

मुंबई। महाराष्ट्र ने नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गयी हैं। अब से थोड़ी देर पहले शिवसेना नेताओं ने सरकार बनाने का दावा करते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है। शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल में आदित्य ठाकरे, सुभाष देसाई तथा शिवसेना विधायक दल के नेता मौजूद थे।

वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक खत्म हो गयी है। बता दें कि शिवसेना को समर्थन के मुद्दे पर राय जानने के लिए पार्टी आलाकमान ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस नेताओं को दिल्ली तलब किया था।

इस बैठक में महाराष्ट्र के दिग्गज कांग्रेस नेताओं के अलावा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, अहमद पटेल, एके एंटनी, गुलामनबी आज़ाद, मल्लिकार्जुन खड़के आदि मौजूद थे।

वहीँ कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन के मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बातचीत के बाद ही अंतिम निर्णय लेगी।

इस बीच खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है। इस बातचीत में सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को बाहर से समर्थन देने की सम्भवनाओं पर विचार करने का भरोसा दिलाया।

इससे पहले आज दिन भर मुंबई में बैठकों का दौर चला। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच बैठक हुई। इसके बाद एनसीपी की कोर कमेटी की बैठक हुई। वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली में शिवसेना-एनसीपी सरकार को समर्थन के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई।

कैसे बनेगी सरकार:

288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 सीटों की आवश्यकता है। इसमें शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की मिलाकर तादाद 154 होती है जो बहुमत से 9 अधिक है।

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी मिलकर सरकार बनाएंगे, वहीँ कांग्रेस बाहर से समर्थन करेगी। सूत्रों की माने तो सरकार में दो उपमुख्यमंत्री होंगे। इनमे एक उपमुख्यमंत्री शिवसेना का होगा तथा दूसरा उपमुख्यमंत्री एनसीपी का होगा। वहीँ विधानसभा अध्यक्ष पद कांग्रेस को दिया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital