कांग्रेस-एनसीपी के समर्थन से बनेगी शिवसेना की सरकार, महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता दिल्ली तलब

कांग्रेस-एनसीपी के समर्थन से बनेगी शिवसेना की सरकार, महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता दिल्ली तलब

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनना लगभग तय हो चूका है। दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि हमने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओ को दिल्ली बुलाया है। शाम 04 बजे उनके साथ बैठक के बाद महाराष्ट्र पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

इससे पहले आज दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, गुलामनबी आज़ाद, किसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़के सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

दूसरी तरफ एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच मुंबई में बैठक हुई। माना जा रहा है कि शिवसेना और एनसीपी के बीच राज्य में नई सरकार बनाने के लिए अंतिम बातचीत हो गयी है।

वहीँ इससे पहले मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि हम कांग्रेस के निर्णय का इंतज़ार कर रहे हैं। एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था इसलिए महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन के मुद्दे पर भी हम संयुक्त रूप से निर्णय लेंगे।

एनसीपी और शिवसेना के बीच सरकार को लेकर बनी सहमति के बाद मोदी केबिनेट में शिवसेना कोटे से मंत्री अरविन्द सावंत ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसी के साथ शिवसेना ने एनडीए को अलविदा कह दिया है।

माना जा रहा है कि शाम 4 बजे दिल्ली पहुँच रहे महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस महाराष्ट्र को लेकर अंतिम निर्णय का एलान करेगी। महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रही राजनैतिक उथलपुथल पर आज शाम तक विराम लगने तथा राज्य की राजनैतिक तस्वीर के साफ़ होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि शिवसेना को समर्थन देने के लिए एनसीपी ने एनडीए से रिश्ते खत्म करने की शर्त रखी थी। एनसीपी नेता नवाब मालिक ने कहा था अगर शिवसेना हमारा समर्थन चाहती है तो उसे एनडीए से नाता तोड़ना होगा और बीजेपी से अपने रिश्ते खत्म करने होंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital