एनडीए से रिश्ता तोड़ेगी शिवसेना, सरकार बनाने की कवायद तेज
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीजेपी के सरकार बनाने के इंकार के बाद शिवसेना ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। आज शिवसेना नेता एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक करेंगे।
इस बीच जयपुर में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक के बाद महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़के दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वे दिल्ली में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को महाराष्ट्र के ताजा हालातो और कांग्रेस विधायकों से हुई बातचीत की जानकारी देंगे। वहीँ सोमवार को सुबह दस बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें महाराष्ट्र पर चर्चा हो सकती है।
महाराष्ट्र में तेजी से घटनाक्रम के बाद अब तस्वीर साफ़ होती नज़र आ रही है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्विटर पर एक ट्वीट में इशारा दिया है कि राज्य में शिवसेना सरकार बनाने जा रही है।
एनडीए से रिश्ते तोड़ेगी शिवसेना:
बीजेपी से गठबंधन खत्म करने के बाद शिवसेना एनडीए को अलविदा कह देगी और केंद्र सरकार में शामिल उसके मंत्री इस्तीफा दे देंगे। केंद्र सरकार में शिवसेना कोटे से मंत्री अरविंद सावंत अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। वे सोमवार को केंद्र सरकार से इस्तीफा देंगे।
अरविंद सावंत का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार गठन को लेकर एक फॉर्मूला तय हुआ था लेकिन अब इस फॉर्मूले को मना किया जा रहा है। शिवसेवा हमेशा सच के साथ खड़ी होती है। ऐसे में इस गलत माहौल में दिल्ली सरकार के साथ क्यों रहना? इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
एनसीपी ने समर्थन के लिए रखी थी शर्त:
इससे पहले कल एनसीपी ने साफतौर पर कहा था कि शिवसेना को सरकार बनाने के लिए समर्थन तभी दिया जायेगा जब वह एनडीए से अपने रिश्ते तोड़ देगी। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अगर शिवसेना हमारा समर्थन चाहती है तो उसे एनडीए से नाता तोड़ना होगा और बीजेपी से अपने रिश्ते खत्म करने होंगे।
उन्होंने कहा कि शिवसेना को समर्थन के बदले केंद्रीय कैबिनेट से अपने सभी मंत्रियों को इस्तीफा दिलवाना होगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए 12 नंवबर को पार्टी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
आज तय हो जायेगा फॉर्मूला:
महाराष्ट्र में नई सरकार के लिए आज एनसीपी, शिवसेना के बीच फॉर्मूला तय होने की संभावना है। महाराष्ट्र में नई सरकार के मुद्दे पर आज चार अहम बैठकें हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक दिल्ली में, वहीँ एनसीपी की कोर कमेटी की बैठक मुंबई में होगी। इसके अलावा दोपहर बाद शिवसेना और एनसीपी के बीच अहम बैठक होनी है, जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी।
किसके पास कितनी सीटें :
288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के पास 105 सदस्य हैं, शिवसेना के पास 56, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 सदस्य हैं। राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की आवश्यकता है। ऐसे में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 154 हो रही है बहुमत से 9 अधिक है।