पढ़िए: ओवैसी ने क्यों पूछा, “मोदी जी आपको दौलतमंदों से मोहब्बत क्यों हैं”

पढ़िए: ओवैसी ने क्यों पूछा, “मोदी जी आपको दौलतमंदों से मोहब्बत क्यों हैं”

अहमदाबाद। गुजरात में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है वैसे वैसे राज्य का सियासी पारा भी तेजी से बढ़ रहा है। बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के अलावा आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) भी चुनिंदा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

गुजरात में धीमे धीमे गति पकड़ रहे चुनाव प्रचार में जहां सत्तारूढ़ बीजेपी केंद्र और राज्य के कामो को गिना रही है वहीँ विपक्ष के पार एक बड़ा मुद्दा मोरबी का पुल हादसा है जिसमे 100 से अधिक लोगों की जान चली गई। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद अब एआईएमआईएम ने भी मोरबी हादसे को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

सोमवार को अहमदाबाद में एआईएमआईएम उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी मोरबी हादसे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस हादसे के दोषियों पर कोई कार्रवाही इसलिए नहीं हुई क्यों कि वो पैसे वाले हैं।

ओवैसी ने कहा कि अगर कोई छोटा व्यक्ति ज़िम्मेदार होता तो उसके घर पर भी बुलडोजर चला दिया जाता और उसे जेल में डाल दिया जाता लेकिन मोरबी हादसे के लिए ज़िम्मेदारो पर अभी तक कोई कार्रवाही न होना कई सवाल खड़े करता है।

हैदराबाद से संसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “बीजेपी कहती है कि उन्होंने गुजरात बना दिया तो ये बताइए कि मोरबी ब्रिज किसने बनाया था, 140 लोग मोरबी में ब्रिज गिरने से मर गए, लेकिन कंपनी के दौलतमंदों को पकड़ा नहीं जाता..मोदी जी आपको दौलतमंदों से मोहब्बत क्यों हैं?”

बता दें कि गुजरात में दो चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीँ मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital