पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए कर रहे बच्चे का इस्तेमाल, कहां है चुनाव आयोग: कांग्रेस

पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए कर रहे बच्चे का इस्तेमाल, कहां है चुनाव आयोग: कांग्रेस

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एक बच्ची द्वारा गुजराती में दिए गए भाषण में पीएम मोदी के कार्यकाल का गुणगान करने का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए किसी बच्चे का इस्तेमाल किये जाने को लेकर सवाल उठाये हैं।

कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए पूछा कि पीएम मोदी बच्चे से चुनाव प्रचार करा रहे हैं। अब चुनाव आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) कहां है?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा छोटे बच्चे का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है। यह क़ानून का खुला उल्लंघन है। चुनाव आयोग कहाँ है ? राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) कहाँ है?

इसी मामले को उठाते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा कि “:यह होता है बच्चों का इस्तेमाल राजनीति में – प्रधानमंत्री मोदी छोटी बच्ची का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए कर रहे हैं। @NCPCR_ के @KanoongoPriyank कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं क्या? अब नहीं लिखेंगे चुनाव आयोग को खर्रे? @ECISVEEP को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। “

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital