राउत बोले, ‘जिन्ना ने देश को एक बार बांटा, बीजेपी नेता हर दिन बांट रहे’

राउत बोले, ‘जिन्ना ने देश को एक बार बांटा, बीजेपी नेता हर दिन बांट रहे’

नागपुर। शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मुहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान बनाने के लिए केवल एक बार भारत का विभाजन किया था, लेकिन भाजपा नेता हर दिन अपने बयानों के जरिए हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा कर देश को बांट रहे हैं।

विदर्भ क्षेत्र में शिवसेना के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राउत ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को “जनाब सेना” करार देने के लिए भाजपा की खिंचाई की।

राउत ने आरोप लगाया कि 22 करोड़ से अधिक मुसलमान भारत में रह रहे हैं और उनमें से कई ने भाजपा और शिवसेना को वोट दिया है। मुहम्मद अली जिन्ना ने केवल एक बार (पाकिस्तान बनाने के लिए) भारत का विभाजन किया था, लेकिन भाजपा नेता अपने बयानों के माध्यम से हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करके हर दिन भारत का विभाजन कर रहे हैं।

संजय राउत ने कहा, ‘ हमारे जैसे लोग भी रोज युद्ध का तजुर्बा कर रहे हैं। एक पुतीन दिल्ली में बैठे हैं। वे हम पर रोज मिसाइलें छोड़ रहे हैं। ईडी के माध्यम से ये मिसाइलें बरसाई जा रही हैं। फिर भी हम नहीं डगमगा रहे। हम उनसे बच रहे हैं।’

संजय राउत ने कहा कि देश का माहौल बदल गया है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने सत्ता से जाते वक्त कहा था कि ‘मैं लौटकर फिर आऊंगा’, उनकी इस बात को याद कर उनके विरोधी उनकी खिंचाई करते हैं। इसी बात का उल्लेख करते हुए संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस का जिक्र कर कहा,’ पुन्हा येईन वाले शाम को यहां आने वाले हैं। तब भी मैं यहां आऊंगा, बगल में बैठूंगा।’

एक सवाल के जवाब में राउत ने कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख को इस्तीफा देने के लिए कहना महा विकास अघाड़ी सरकार की गलती थी जिसे नवाब मलिक के मामले में दोहराया नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा, “नवाब मलिक को कभी भी राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा जाएगा।” गौरतलब है कि अनिल देशमुख ने पिछले साल मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पद छोड़ दिया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital