बिहार में बीजेपी का तोडोफोड़ गेम शुरू, मुकेश सहनी के सभी 3 विधायक बीजेपी में शामिल

बिहार में बीजेपी का तोडोफोड़ गेम शुरू, मुकेश सहनी के सभी 3 विधायक बीजेपी में शामिल

पटना। बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सभी तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जो तीन विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं उनके नाम राजू सिंह, मिश्री लाल और स्वर्णा सिंह हैं।

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले से ही मुकेश सहनी और भाजपा में तकरार बढ़ रही थी। लगातार यह कहा जा रहा था कि मुकेश सहनी के साथ उनके तीनों विधायक नहीं हैं। उनके फैसलों का वीआईपी पार्टी में ही विरोध है लेकिन कोई खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ वीआईपी पार्टी के तीनों विधायक मिश्रीलाल यादव, राजू सिंह और स्वर्णा सिंह पहुंचे बिहार विधानसभा अध्यक्ष से मिले हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि विकासशील इंसान पार्टी के तीन विधायक (स्वर्ण सिंह, राजू सिंह और मिश्री लाल यादव) भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनसे कोई नाराजगी नहीं है, वो बस अपने घर लौटे हैं।

VIP के तीनों विधायकों के साथ आने के बाद बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। बिहार में बीजेपी के अब 77 विधायक हो गए हैं जबकि RJD अब राज्य में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.आरजेडी के पास विधायकों की संख्या 75 है। इधर विधानसभा अध्यक्ष के VIP की बीजेपी में विलय के बाद बीजेपी कार्यालय में तीनों विधायकों का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत किया और उन्हें बीजेपी का प्रतीत चिन्ह देकर पार्टी में शामिल कराया।

विधायकों के पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि पार्टी से विधायक होते हैं विधायक से पार्टी नहीं, हमारे विधायक किसके इशारे पर गए यह सभी को पता है।

उन्होंने कहा कि हम लोग निषाद आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं। 2020 में पार्टी का गठन ही निषाद समाज की भलाई के लिए किया गया था। आज हमारे तीन विधायक गए हैं, अगले चुनाव में हमारे 40 विधायक होंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital