राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: स्कूल फीस में 30 से 40 फीसदी की राहत

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: स्कूल फीस में 30 से 40 फीसदी की राहत

जयपुर। राजस्थान सरकार ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने सीबीएसई से संबद्ध निजी स्कूलों को कक्षा 9 से 12 के ट्यूशन फीस में 30 प्रतिशत और राज्य बोर्ड से जुड़े स्कूलों को समान कक्षा के लिए 40 प्रतिशत तक फीस कटौती करने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि राजस्थान में अभिभावको की मांग थी कि जब स्कूल नहीं खुले तो बच्चो को फीस जमा करने के लिए विवश न किया जाए। राज्य में पिछले आठ महीनों से स्कूल बंद होने के कारण फीस के मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक समिति का गठन किया गया था।

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि सीबीएसई ने स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के सिलेबस को 30 फीसद घटा दिया है, इसलिए उनके स्कूल की ट्यूशन फीस में 30 फीसदी की कमी की जानी चाहिए। वहीं राजस्थान बोर्ड ने पाठ्यक्रम में 40 प्रतिशत की कमी की है, इसलिए उन्हें शुल्क में 40 प्रतिशत की कमी करनी चाहिए।

इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने 2 नवंबर से स्कूलों को फिर से खोलने पर सुझाव देने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को एसओपी दिशानिर्देशों के साथ एक रिपोर्ट भी सौंपी है। हालांकि, अभी कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को अभी तक स्कूल आने के लिए नहीं कहा गया है। अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उनकी स्कूल फीस पर फैसला स्कूलों के खुलने के बाद लिया जाएगा।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र देश में लागू किये गए लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए थे। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद स्कूलो को बंद रखा गया था। स्कूल बंद होने के बावजूद निजी स्कूल पूरी फीस की मांग अभिभावकों से कर रहे थे जबकि अभिभावकों का कहना था कि स्कूल ही नहीं खुले थे तो पूरी फीस न ली जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital