राजस्थान में 1 अप्रेल से 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देगी गहलोत सरकार

राजस्थान में 1 अप्रेल से 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देगी गहलोत सरकार

जयपुर। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद यह धीमे धीमे आम आदमी की पकड़ से बाहर होता जा रहा है। ऐसे में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा एलान किया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को एलान किया कि 1 अप्रेल के बाद से राज्य के गरीब परिवारों को सरकार सिर्फ पांच सौ रूपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।

अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं अगले महीने बजट प्रस्तुत करूंगा और उसमें घोषणा करूंगा जो लोग BPL (गरीबी रेखा से नीचे) से जुड़े हैं, उन्हें एक अप्रैल के बाद से साल में 12 घरेलू सिलेंडर जिसकी कीमत 1,040 है वह हम 500 रूपए में देंगे। महंगाई में जो कुछ हम कर सकते हैं वह करेंगे।

वहीँ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता जहां भी जाते हैं, अंग्रेजी के खिलाफ बात करते हैं। स्कूलों में अंग्रेजी नहीं होनी चाहिए। कभी आप उनसे पूछिए की उनका बेटा किस स्कूल में पढ़ता है? इनके सभी CM, सांसदों, विधायकों के बच्चें अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जाते हैं।

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये नहीं चाहते हैं कि देश के गरीब का बच्चा अंग्रेजी सीखे। मैं ये नहीं कहता कि हिंदी या अन्य भाषाएं नहीं सीखनी चाहिए मगर आपको दुनिया के दूसरे देशों से बात करनी है तो वहां हिंदी काम नहीं आएगी, वहां अंग्रेजी ही काम आएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital