पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की समाधि पर भी जायेंगे राहुल गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की समाधि पर भी जायेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा का आज (शनिवार) पहला चरण दिल्ली में पूरा हो गया है। भारत जोड़ो यात्रा लेकर दिल्ली पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल (रविवार) राहुल गांधी कल 25 दिसंबर की सुबह वीर भूमि पर, शक्ति स्थल, शांति वन, राजघाट, विजय घाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल जायेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

दरअसल, शनिवार को ही राहुल गांधी का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि पर जाने का कार्यक्रम पहले से तय था लेकिन भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भीड़ के कारण राहुल गांधी का समाधि स्थलों पर जाने का कार्यक्रम रविवार के लिए निर्धारित किया गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “चूंकि नई दिल्ली में शाम की पदयात्रा लंबी थी और बढ़ती भीड़ के कारण इसमें अधिक समय लगा…राहुल गांधी कल सुबह समाधियों के दर्शन करेंगे।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital