अनुराग ठाकुर के बयान पर चिदंबरम बोले कोई आश्चर्य नहीं, वे ‘गोली मारो’ भी कह सकते हैं

अनुराग ठाकुर के बयान पर चिदंबरम बोले कोई आश्चर्य नहीं, वे ‘गोली मारो’ भी कह सकते हैं

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि उन्हें अनुराग ठाकुर के बयान पर कोई आश्चर्य नहीं है।

चिदंबरम ने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर अनुराग ठाकुर कुछ ऐसा कहें जैसा उन्होंने कुछ समय पहले कहा था-‘गोली मारो’। आप भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का जो समर्थन मिल रहा है उसे देखिए।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा एक महीने से ज्यादा समय से चल रही थी। कौन इससे जुड़ रहा था इससे हमें कोई मतलब नहीं था। अगर एक बार फिर दुनियाभर में कोविड का संकट आया है और भारत सरकार ने उचित कदम उठाए हैं तो इसका कांग्रेस पार्टी विरोध क्यों कर रही है?

उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो देश का नामोनिशान मिटाने की सोचते हो वो भारत जोड़ने की बात कैसे कर सकते हैं। जिनकी यात्रा में नफरत का बीज बोने वाले हों वो मोहब्बत की दुकान खोलने की बात ही कैसे कर सकते हैं… राहुल गांधी को तो देश हित नहीं परिवार हित पहले है।

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंची और दिल्ली में लाल किले पर एक सभा के रूप में परिवर्तित हुई। सभा को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital