पश्चिम बंगाल: ममता पर सीधा हमला बोलने से बचते दिखे राहुल, बीजेपी पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल: ममता पर सीधा हमला बोलने से बचते दिखे राहुल, बीजेपी पर साधा निशाना

कोलकाता। आज पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़े हमले बोलने से परहेज किया, वहीँ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी पर राहुल गांधी ने सीधे हमले किये।

राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के ‘खेला होबे’ को लेकर सिर्फ इतना ही कहा कि ममता जी कहती है चुनाव के समय खेल होंगे। कैसा खेल ? पहले आप ये समझाइए यहाँ की सड़क कौन बनाएगा ? खेल खिलवाना है तो सड़क पर खेलेंगे ना? यहाँ कॉलेज-यूनिवर्सिटी कौन लगवाएगा? खेल तो उसके मैदान में खेलेंगे। वो तो आप देती नही। ये तो ड्रामा चल रहा है।

उत्तर दिनाजपुर के गोआल पोखर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी सिर्फ अपने दो तीन लोगो के लिए किया। रैली में राहुल ने कहा कि जीएसटी से आज तक किसी भी गरीब को फायदा नहीं हुआ।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा है कि बंगाल को बीजेपी के लोग तोड़ना चाहती है। बीजेपी यहां पर हिंसा और नफरत के जरिए सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। राहुल ने कहा कि बंगाल में आग लगाने का बीजेपी के प्लान के हम खिलाफ हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि आपको सच्चाई समझने की ज़रूरत है। ये सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है, ये सरकार चार-पांच उधोगपतियों की सरकार है। वहीँ इसे चला रहे हैं।

अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ममता बनर्जी पर सीधे हमले करने से बचते दिखे लेकिन उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किये। राहुल गांधी ने नोट बंदी से लेकर जीएसटी और अर्थव्यवस्था तथा बेरोज़गारी के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

पश्चिम बंगाल में अब तक चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई स्टार प्रचारक पश्चिम बंगाल में प्रचार करने नहीं गया था। अब पांचवें चरण के चुनाव के लिए बुधवार को प्रचार के अंतिम दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा आयोजित की गई। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को पांचवे चरण के चुनाव में 45 सीटों पर मतदान होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital