पुलिस ने दंपती का आत्मदाह का प्रयास विफल किया

पुलिस ने दंपती का आत्मदाह का प्रयास विफल किया

बेंगलुरु : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निकाय की कार्रवाई के विरोध में आत्मदाह करने का प्रयास कर रहे दंपती को पुलिस ने बुधवार को सुरक्षित बचा लिया है।

वर्षा जल निकासी के लिए बनाए गए नाले पर अतिक्रमण के कारण नगर निकाय दंपती के मकान का एक हिस्सा गिराने की कार्रवाई कर रहा था, जिसके विरोध में दोनों ने आत्मदाह का प्रयास किया।

शहर में इस वर्षा मूसलाधार बारिश के कारण आयी बाढ़ के बाद नगर निकाय ने नाले पर अतिक्रमण करने वाले मकानों की पहचान कर कार्रवाई की थी।

इन्हीं में से केआर पुरम में स्थित एक मकान ने वर्षा जल निकासी के लिए बने नाले पर करीब 2.5 मीटर तक अवैध कब्जा कर लिया था, जिसके कारण नाले की चौड़ाई कम हो गई थी।

नगर निकाय के कर्मचारी, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों के साथ जब मकान का अतिक्रमण गिराने पहुंचे तो पति-पत्नी दोनों ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया और पेट्रोल के दो केन अपने पास रख लिए। पत्नी के हाथों में माचिस थी और वह धमकी दे रही थी कि अगर किसी ने उसका मकान गिराने की कोशिश की तो वह खुद को आग लगा लेगी।

पुलिस करीब एक घंटे तक वहां शांति से खड़ी रही और दोनों को ऐसा नहीं करने के लिए समझाती रही।

इस बीच, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने पानी की बाल्टियां और वाटर कैनन मौके पर जमा कर लिये और जल्दी ही दंपती पर चारो ओर से पानी फेंका गया जिससे वे सन्न रह गए।

इसी बीच, पुलिसकर्मियों ने उनके हाथ पकड़कर उन्हें दूर खींच ले गए और आत्मदाह के प्रयास को विफल कर दिया।

बाद में नगर निकाय के अधिकारियों का कहना है कि वर्षा जल निकासी के लिए बनाए गए नालों पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर वह किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।

गौरतलब है कि 30 अगस्त तथा 6-7 सितंबर को हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में घुटने तक पानी भर गया था। जलभराव के कारण सड़कें नदियों की तरह दिखने लगी थीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital