डॉलर के समक्ष और गिरा रुपया, अब एक डॉलर के मुकाबले 83.22 रूपये पर पहुंचा

डॉलर के समक्ष और गिरा रुपया, अब एक डॉलर के मुकाबले 83.22 रूपये पर पहुंचा

नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपये का गिरना जारी है। आज चौथे दिन भी भारतीय रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई और गुरुवार को और 10 पैसे की गिरावट के साथ 83.22 रुपये पर क्लोज हुआ।

जानकारों के मुताबिक, इस वर्ष डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की सबसे कम कीमत गुरुवार को दर्ज की गई है। गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.12 के लेवल पर खुला और 10 पैसे की गिरावट के साथ 83.22 रुपये पर क्लोज हुआ है। पहली बार रुपये इस लेवल पर क्लोज हुआ है हालांकि बीते साल अक्टूबर 2022 में रुपया 83.29 के लेवल तक जा गिरा था।

जानकारों की माने तो डॉलर के मुकाबले रूपये में गिरावट अभी जारी रह सकती है। इसकी अहम् वजह मजबूत डॉलर और कच्चे तेल के दामों में उछाल है। रूस और सऊदी अरब द्वारा तेल उत्पादन में कटौती के फैसले के चलते तेल बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। जिसके कारण अमेरिकी डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital