अब्दुल सत्तार की कथित टिप्पणी: राज्यपाल से मिला विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमडंल

अब्दुल सत्तार की कथित टिप्पणी: राज्यपाल से मिला विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमडंल

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शिवसेना (उद्धव गुट),राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी सहित अन्य समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं का एक महिला प्रतिनिधिमंडल आज महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिला।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, “आज हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और जल्द ही हम राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं सहित कोई भी व्यक्ति को बाहर निकाल कर एक मिसाल कायम करना चाहिए।”

इससे पहले राज्य सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार द्वारा की गई कथित टिप्पणी के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र में कई जगह प्रदर्शन किया और माफ़ी मांगने की मांग की। अब्दुल सत्तार की टिप्पणी पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि “सत्ता में रहने वाले किसी शख्स से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की गई थी और यह महाराष्ट्र की संस्कृति और महिलाओं के सम्मान की परंपराओं के बिल्कुल खिलाफ है।”

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद गुस्साए एनसीपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये और उन्होंने अब्दुल सत्तार के आधिकारिक निवास और मुंबई और औरंगाबाद में निजी घर पर पथराव किया, और सीएम शिंदे से उन्हें कैबिनेट से निकालने की मांग की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital