अमित शाह बोले ‘जेपी की विचारधारा भूल चुके हैं नीतीश, पलटवार में नीतीश ने दिखाया आइना

अमित शाह बोले ‘जेपी की विचारधारा भूल चुके हैं नीतीश, पलटवार में नीतीश ने दिखाया आइना

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा था कि जो लोग खुद को जयप्रकाश नारायण का शिष्य बताते हैं, उन्होंने उनकी समाजवादी विचारधारा का त्याग कर दिया है।

अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि बिहार की महागठबंधन सरकार पर जयप्रकाश नारायण की विचारधारा त्यागकर सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया।

वहीँ अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिन लोगों का आज़ादी की लड़ाई से कुछ मतलब नहीं वह आज जे. पी. नारायण के नेतृत्व में हुए आंदोलन पर बोल रहे हैं… आज कल जो लोग बोल रहे हैं उनकी आज़ादी के आंदोलन में क्या भूमिका थी।

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव ‘सीताब दियारा’ में एक रैली को संबोधित करते हुए बिहार की महागठबंधन सरकार पर कई आरोप लगाए।

इतना ही नहीं अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि “वह सत्ता के भूखे हैं, और सत्ता के लिए उन्होंने जेपी की विचारधाराओं का त्याग किया और कांग्रेस से हाथ मिला लिया। उनका जेपी की विचारधाराओं से कोई लेना-देना नहीं है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital