एकनाथ शिंदे को मिला “दो तलवारें और ढाल” चुनाव चिन्ह

एकनाथ शिंदे को मिला “दो तलवारें और ढाल” चुनाव चिन्ह

मुंबई। चुनाव आयोग ने शिवसेना से अलग हुए एकनाथ शिंदे गुट को नया चुनाव चिन्ह दे दिया है। एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवारें और ढाल चुनाव चिन्ह दिया गया है। इससे पहले कल चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को मशाल चुनाव चिन्ह दिया था।

इतना ही नहीं एकनाथ शिंद गुट का नाम बालासाहेबची शिवसेना होगा। जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का नाम शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) होगा।

इससे पहले चुनाव आयोग ने शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर कमान फ्रीज किये जाने के बाद शिवसेना के दोनों गुटों से तीन तीन सिंबल सुझाने के लिए कहा था। इसमें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट ने त्रिशूल, मशाल और उगता सूरज का सुझाव दिया था। वहीँ एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से पीपल का पेड़, तलवार और ढाल और सूरज चुनाव चिन्ह जमा कराया था।

चुनाव आयोग द्वारा आज चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह ‘दो तलवारें और ढाल’ निशानी छत्रपति शिवाजी महाराज की निशानी है और लोग इसके बारे में जानते हैं। बालासाहेब के शिवसैनिक आज खुश हैं। हम इस चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

वहीँ वर्ष 2020 में पालघर में साधुओं की लिंचिंग मामले को सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में साधुओं के साथ अन्याय नहीं करने देंगे और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें कड़ी सजा मिलेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital