एशिया कप: श्रीलंका को परास्त कर फ़ाइनल में पहुंची टीम इंडिया

एशिया कप: श्रीलंका को परास्त कर फ़ाइनल में पहुंची टीम इंडिया

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 में आज भारत ने श्रीलंका को परास्त कर फाइनल तक पहुंचने का अपना सफर पूरा कर लिया। भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 में शानदार 41 रनों से जीत हासिल की।

हालांकि भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुई और टीम 213 रनों के स्कोर पर सिमट गई, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी लय में बॉलिंग करते हुए श्रीलंका के घुटने टिकवा दिए और श्रीलंका की टीम 41.3 ओवरों में 172 रन बनाकर सिमट गई।

भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। वहीं स्पिनर रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। श्रीलंकाई पारी में दुनिथ वेलालगे ने सर्वाधिक 42* रन बनाए। धनंजय डे सिल्वा ने 41 रन का योगदान दिया।

आज की धमाकेदार जीत के साथ ही भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 53 रन बनाए। वहीं, लोकेश राहुल ने 39, ईशान किशन ने 33 और अक्षर पटेल ने 26 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने पांच विकेट झटके। वहीं, चरिथ असालंका को चार विकेट मिले।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital