महबूबा मुफ़्ती की युवाओं से अपील: राज्य में बीजेपी को न पनपने दें

महबूबा मुफ़्ती की युवाओं से अपील: राज्य में बीजेपी को न पनपने दें

जम्मू। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने राज्य के युवाओं से अपील की है कि वे राज्य में भारतीय जनता पार्टी को न पनपने दें। महबूबा मुफ़्ती ने युवाओं से यह भी अपील की कि वे चुनाव में भाग लें और अपना मतदान सुनिश्चित करें।

पूर्व मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि वोट आपका हथियार है। इसे व्यर्थ न करें बल्कि इसका सही इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का भारत नहीं है। हम इस देश को भारतीय जनता पार्टी का देश नहीं बनने देंगे।

उन्होंने कहा कि अगर पंचायत चुनाव या नगरपालिका चुनाव होते हैं, तो मैं युवाओं से विशेष रूप से कहना चाहती हूं कि उन्हें (बीजेपी) स्थान न दें। यदि आप लड़ना चाहते हैं, तो यह आपका छोटा और बड़ा हथियार है। पंचायत, स्थानीय निकाय या विधानसभा आपके हाथ में हथियार हैं, सत्ता आपके हाथ में है और आपको इसे किसी और के लिए नहीं छोड़ना चाहिए।

पार्टी के एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि जिस भारत में हम शामिल हुए, वह जवाहरलाल नेहरू, (एमके) गांधी जी का भारत, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का भारत है।

महबूबा मुफ़्ती ने अपने संबोधन में भारत जोड़ो यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए देश की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने इस देश के साथ दिल से संवैधानिक और मोहब्बत का बंधन बनाया है। इसके बलदे आपने हमे क्या दिया ? आपने तो हमारी संस्कृति और सभ्यता को ही नष्ट कर डाला।

ये भी पढ़ें:  14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव होने की संभावनाओं के बीच राज्य में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। राज्य के सियासी दल कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, बीजेपी और अन्य क्षेत्रीय दलों ने अपने अपने चुनावी कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital