भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे: फ़र्ज़ी वीडियो शेयर करने वाले BJP नेता के खिलाफ FIR

भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे: फ़र्ज़ी वीडियो शेयर करने वाले BJP नेता के खिलाफ FIR

भोपाल ब्यूरो। भारत जोड़ो यात्रा में छेड़छाड़ करके पाकिस्तान ज़िंदाबाद का नारा जोड़कर वीडियो शेयर करने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई है। छेड़छाड़ वाला यह वीडियो मध्य प्रदेश के बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

इस वीडियो को मध्य प्रदेश के कई बीजेपी नेताओं ने भी अपने ट्वीटर हैंडलर से शेयर किया था। इसके बाद हरकत में आई छत्तीसगढ़ की कांग्रेस इकाई ने माध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ रायपुर के थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

फ़र्ज़ी वीडियो शेयर करने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी को चेतावनी भी दी है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा कि “झूठ फैलाओगे तो एफआईआर से स्वागत होगा।”

इस कथित वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी ने शनिवार को सफाई दी। पार्टी ने मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर का समर्थन करते हुए कहा कि यह वीडियो सबसे पहले पीसीसी प्रमुख कमलनाथ के कार्यालय के लोगों द्वारा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया था।

वहीँ फ़र्ज़ी वीडियो शेयर करने का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लीगल सेल के सदस्य अंकित कुमार मिश्रा ने मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505, 120बी और 153 के तहत मामला दर्ज कराया है।

इस कथित वीडियो को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा था कि इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और बीजेपी के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital