पंचायत चुनाव में महाविकास अघाड़ी की बंपर जीत, नागपुर में भी कांग्रेस का परचम

पंचायत चुनाव में महाविकास अघाड़ी की बंपर जीत, नागपुर में भी कांग्रेस का परचम

मुंबई ब्यूरो। महाराष्ट्र में 6 जिला परिषदों की 85 सीटों और इन जिला परिषदों की 144 पंचायत समितियों के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी ने बड़ी सफलता हासिल की है।

बुधवार को आये चुनाव परिणामो के मुताबिक, बीजेपी को जिला परिषद 85 सीटों में कुल 23 सीटें मिलीं जबकि महाविकास आघाडी को 46 सीटें मिली हैं। इसमें शिवसेना ने 12, एनसीपी ने 17 और कांग्रेस ने 17 सीटें जीतीं हैं। वहीँ अन्य उम्मीदवारों को 16 सीटें मिलीं हैं।

चुनाव परिणामो से पता चलता है कि महाविकास अघाड़ी में शामिल तीन दलों (शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस) में कांग्रेस ने उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन किया है। पंचायत समिति के चुनावों में कांग्रेस पहले नंबर पर रही है।

पंचायत समिति की 144 सीटों में बीजेपी को 33 सीटें मिली हैं, कांग्रेस को 35 सीटें मिली हैं। महाविकास आघाडी को कुल 73 सीटें (शिवसेना-22, एनसीपी-16, कांग्रेस-35) मिली हैं. अन्य उम्मीदवारों को 38 सीटें मिली हैं।

नागपुर में भी कांग्रेस ने बीजेपी को धोया:

पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र में एक बार फिर कांग्रेस को सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया है। नागपुर जो नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस जैसे नेताओ का गृह जनपद होने के अलावा आरएसएस का मुख्यालय भी है। यहां भी कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी मात दी है।

नागपुर की 16 सीटों में से कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीँ एनसीपी को 2 और बीजेपी को 3 सीटें मिली हैं। यहां शिव सेना अपना खाता नहीं खोल पाई। सत्तारूढ़ दल होने के कारण शिवसेना के लिए यह चिंता का विषय अवश्य है।

कहां किसे कितनी सीटें:

6 जिला परिषदों की कुल 85 सीट:

धुले- 15 (बीजेपी-8, शिवसेना-2, एनसीपी-3, कांग्रेस-2, अन्य-0)
नंदुरबार-11 (बीजेपी-4, शिवसेना-3, एनसीपी-1, कांग्रेस-3, अन्य-0)
अकोला- 14 (बीजेपी-1, शिवसेना-1, एनसीपी-2, कांग्रेस-1, वंचित बहुजन पार्टी-9)
वाशिम- 14 (बीजेपी-2, शिवसेना-1, एनसीपी-5, कांग्रेस-2, अन्य-4)
नागपुर-16 (बीजेपी-3, शिवसेना-0, एनसीपी-2, कांग्रेस-9, अन्य-2)
पालघर- 15 (बीजेपी-5, शिवसेना-5, एनसीपी-4, कांग्रेस-0, अन्य-1)

6 जिला परिषदों से जुड़ी पंचायत समिति की 144 सीट:

नागपुर- 31 (बीजेपी 06, शिवसेना 00, एनसीपी 02, कांग्रेस 21, अन्य 02)
वाशिम- 27 (बीजेपी 02, शिवसेना 03, एनसीपी 08, कांग्रेस 05, अन्य 09)
पालघर- 14 (बीजेपी 03, शिवसेना 05, एनसीपी 02, कांग्रेस 00, अन्य 04)
धुले- 30 (बीजेपी 15, शिवसेना 03, एनसीपी 03, कांग्रेस 05, अन्य 04)
नंदुरबार- 14 ( बीजेपी 03, शिवसेना 06, एनसीपी 01, कांग्रेस 04, अन्य 00)
अकोला- 28 (बीजेपी 04, शिवसेना 05, एनसीपी 00, कांग्रेस 00, अन्य 19)

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital