महाराष्ट्र: राज्यपाल ने शिवसेना को 48 घंटे का समय देने से किया इंकार

महाराष्ट्र: राज्यपाल ने शिवसेना को 48 घंटे का समय देने से किया इंकार

मुंबई। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की कवायद के तहत शिवसेना नेताओं ने आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि ‘हमने राज्यपाल को बताया कि हम दो अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने की स्थिति में है, इसके लिए हमें अतिरिक्त समय चाहिए।’ उन्होंने बताया कि ‘राज्यपाल ने 48 घंटे का समय देने से इनकार कर दिया है साथ ही शिवसेना को नसीहत दी है कि वह जल्द से जल्द सरकार बनाने का दावा पेश करे।’

गौरतलब है कि शिवसेना को समर्थन के मुद्दे पर आज दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई लेकिन इस बैठक में शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर अंतिम राय नहीं बन सकी।

कांग्रेस के मुताबिक शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से बातचीत के बाद ही अंतिम राय कायम की जाएगी। माना जा रहा है कि कल एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे।

इससे पहले आज एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। वहीँ मीडिया में आयी खबरों के अनुसार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की है।

फिलहाल महाराष्ट्र में शिवसेना -एनसीपी गठजोड़ वाली नई सरकार के लिए कल का दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कल कांग्रेस के फैसले के बाद ही शिवसेना के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ़ हो सकेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital