ककोड़े मेले में प्रमुख स्नान कल, मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता और बीएल वर्मा ने किया उद्घाटन

ककोड़े मेले में प्रमुख स्नान कल, मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता और बीएल वर्मा ने किया उद्घाटन

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले में मिनी कुंभ के नाम से लगने वाले मेला ककोडा का आज नगर विकास मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता और मंत्री बीएल वर्मा ने उद्घाटन किया।

इस मौके पर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद रहे इस मौके पर मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता और मंत्री बीएल वर्मा ने मेले में लगने वाली प्रदर्शिनियो का अवलोकन किया, साथ ही मेला ककोडा की वयवस्थाओ के बारे में भी बताया।

उन्हो़ने ककोडा मेले का एक अलग ही महत्व है, इस बार भी मेला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य आयोजित किया गया है। एक हप्ते तक चलने वाले मेले में विगत वर्ष की तरह इस बार भी कई प्रतियोगिता होंगी। जिसके लिए जिला प्रशासन ने पुरी व्यवस्था कर ली है। इस बार मेले में कई कम्पटीशन भी देखने को मिलेंगे।

आपको बतादें कादरचौक थाना क्षेत्र के गंगा किनारे लगने वाले मेले का बहुत महत्व है। कल प्रमुख स्नान के दौरान लाखो लोग गंगा मईया में पूजा अर्चना करेंगे।

एक हप्ते तक चलने वाले मेले में जिले के साथ साथ प्रदेश भर के लोग पहुँच गये है। मेला उदघाटन के दौरान जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद रहे। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भारतीय संस्कृति के अनुसार मेले में प्रवास कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital