गुजरात: चुनाव से पहले भाजपा को झटका, सीनियर नेता जयनारायण व्यास ने छोड़ी पार्टी

गुजरात: चुनाव से पहले भाजपा को झटका, सीनियर नेता जयनारायण व्यास ने छोड़ी पार्टी

अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। पार्टी के एक सीनियर नेता जयनारायण व्यास ने पार्टी छोड़ दी है। व्यास पार्टी के पुराने नेताओं में से एक हैं और वे पिछले 30 वर्षो से अधिक समय से बीजेपी में हैं और पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जयनारायण व्यास ने अपने इस्तीफे की वजह का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से पाटन ज़िले में संगठन में बैठे लोगों के चुनाव लड़ने की चाहत है। हालांकि अध्यक्ष जी ने कहा है कि ज्यादा अपेक्षा ना करें फिर भी वे गुटबाजी चलाते रहते हैं। संगठन का काम जोड़ना है आप तोड़ रहे हैं।

हालांकि भाजपा ने जयनारायण व्यास के इस्तीफे पर पलटवार किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि वह 32 साल तक बीजेपी के साथ रहे और पिछले 10 सालों में दो बार चुनाव हारे फिर भी बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया। बीजेपी ने 75 साल से अधिक आयु के उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है। यह उनके इस्तीफे का कारण हो सकता है।

बता दें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital