कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया घोषणा पत्र, पढ़िए -क्या हैं अहम वादे

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया घोषणा पत्र, पढ़िए -क्या हैं अहम वादे

शिमला। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

प्रतिज्ञा पत्र के नाम से जारी किये गए कांग्रेस के घोषणा पत्र में कई अहम वादे किये गए हैं। इनमे मंत्रिमंडल की पहली बैठक में एक लाख सरकारी नौकरियां देने का फैसला लेने का वादा भी शामिल है।

प्रतिज्ञापत्र के मुताबिक, हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने और राज्य की महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने के अलावा 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का अहम वादा किया गया है।

कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र में खेती और बागवानी आयोग के गठन के साथ सभी तरह के सेबो का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने का भी वादा किया गया है।

पार्टी ने एलान किया है कि अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सोलन जिले में फूड प्रोसैसिंग पार्क की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा पार्टी ने युवाओं को रोज़गार सुनिश्चित करने के लिए भी अहम वादा किया है।

पार्टी ने वादा किया है कि उनकी सरकार बनने पर हर दिन पशुपालको से 10 लीटर दूध सरकार खरीदेगी। इसके अलावा 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद की जाएगी। जिला पशु चिकित्सालयों में पशुओं की दवाएं निशुल्क मिलेंगी।

प्रतिज्ञा पत्र में कहा गया है कि जयराम सरकार द्वारा राजनीति क आधार पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के लिए किए गए सभी स्थानांतरण रद्द किए जाएंगे। ग्रामीण इलाकों में सड़कें बनाने के लिए अभी ग्रामीणों को गिफ्ट-डीड बनाकर देना पड़ता है। कांग्रेस की सरकार ग्रामीण सड़कों के लिए भू-अधिग्रहण कानून लागू कर भू-स्वामियों को चार गुना मुआवज़ा देने का प्रावधान करेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital