INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मुंबई में होगी

INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मुंबई में होगी

नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव के लाइट विपक्ष द्वारा बनाये गए गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त तथा 1 सितंबर को मुंबई में आयोजित की जाएगी। इससे पहले विपक्षी गठबंधन की दो बैठकें पटना और बेंगलुरु में आयोजित की जा चुकी हैं।

सूत्रों की माने तो विपक्षी दलों के नेताओं की तीसरी बैठक 25-26 अगस्त को होने वाली थी लेकिन कुछ नेताओं के व्यस्त शेड्यूल होने के कारण इस बैठक को आगे के लिए टाल दिया गया।

सूत्रों की माने तो ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ की इस बैठक में संयोजक पर फैसला हो सकता है। इसके साथ ही समन्वय समिति का भी गठन हो सकता है।

गौरतलब है कि विपक्षी दलों की पहली बैठक में 23 जून को पटना में हुई थी। इस बैठक में 15 दलों के नेता शामिल हुए थे। इसके बाद दूसरी बैठक बेंगलुरु में 18 जुलाई को हुई थी। इस बैठक में 26 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए थे। इसी बैठक में विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखा गया था।

माना जा रहा है कि विपक्षी दलों के नेताओं की तीसरी बैठक बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। इस बैठक में राज्यस्तर पर गठबंधन की रुपरेखा तय हो सकती है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो अभी कुछ अन्य दल भी इस गठबंधन में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  इन न्यूज़ एंकरों का बहिष्कार करेगा इंडिया गठबंधन, देखिये पूरी लिस्ट

सूत्रों ने कहा कि सर्वाधिक 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हों ऐसे में विपक्षी दल किसी विकल्प पर विचार कर सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital