संसद सदस्यता बहाली पर बोले संजय राउत, “राहुल गांधी से डर रही है मोदी सरकार”

संसद सदस्यता बहाली पर बोले संजय राउत, “राहुल गांधी से डर रही है मोदी सरकार”

नई दिल्ली। मानहानि मामले में सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता को तुरंत बहाल करने की मांग की है।

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाली को लेकर हो रही देरी पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसद संजय राहत ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

संजय राउत ने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा अध्यक्ष को गांधी की (संसद सदस्यता के लिए) अयोग्यता को रद्द कर देना चाहिए। राहुल गांधी पिछले दो साल से बीजेपी नीत सरकार के खिलाफ जिस प्रकार के हमले कर रहे थे, उसके कारण लोकसभा सदस्य के रूप में उन्हें अयोग्य ठहराया जाना संसद से निकाल बाहर फेंकने के ‘मकसद’ से पहले से तय किया गया कदम था।”

संजय राउत ने कहा कि “राहुल गांधी से सरकार डर गई है और डर रही है। सूरत कोर्ट के फैसले के बाद तुरंत ही स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया और उनके घर से निकाल दिया। सु्प्रीम कोर्ट ने उस फैसले पर स्टे लगा दिया। आज जबकि उस फैसले को तीन दिन हो गए हैं लेकिन स्पीकर कह रहे हैं कि उन्हें स्टडी करनी है। क्या हटाने से पहले आपने स्टडी की थी। आज क्या कर रहे हो? क्या आपको उस विषय पर पीएचडी करनी है?”

बता दें कि मानहानि मामले में सूरत की निचली अदालत से दोषी करार दिए जाने और दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital