गुजरात के चुनाव परिणाम पर बोले शरद पवार, “ये पूरे देश का मूड नहीं”
मुंबई। गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पवार ने गुजरात के नतीजों को लेकर कहा कि ये पूरे देश का मूड नहीं है।
उन्होंने कहा कि गुजरात को लेकर जिस तरह के नतीजों की हम उम्मीद कर रहे थे ठीक वैसे ही आये लेकिन गुजरात के नतीजों को पूरे देश से जोड़कर नहीं देखा जा सकता।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि गुजरात के नतीजे उम्मीद के मुताबिक ही आये हैं। बीजेपी ने गुजरात का चुनाव जीतने पूरे सरकार के पूरे तंत्र को लगा दिया था। इसके अलावा चुनाव पूर्व बीजेपी ने ताबड़तोड़ परियोजनाओं के एलान किया, जिससे वह मतदाताओं को भ्रमित करने में सफल रही।
पवार ने कहा कि भले ही बीजेपी ने गुजरात में बड़ी जीत हासिल की है लेकिन ये पूरे देश के नतीजे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के नतीजों को पूरे देश का मिजाज नहीं माना जा सकता।