कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग, फिर अनिवार्य हो सकता है मास्क और दो गज की दूरी

कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग, फिर अनिवार्य हो सकता है मास्क और दो गज की दूरी

नई दिल्ली। चीन सहित दुनिया के कई देशो में कोरोना के नए वेरिएंट से पैदा हुए हालतो के बीच बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई।

इस बैठक में देश में कोरोना की स्थिति और कोरोना के नए वेरिएंट से संभावित खतरे से निपटने की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में देश में कोरोना वेक्सीनेशनकी स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई।

बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल, कोविड-19 वर्किंग ग्रुप एनटीएजीआई के प्रमुख डॉ. एन.के. अरोड़ा, डीजी-आईसीएमआर डॉ. राजीव बहल, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. राजेश गोखले और डीजीएचएस स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय डॉ. अतुल गोयल शामिल हुए।

बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, “कुछ देशों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हमने विशेषज्ञों व अधिकारियों के साथ देश में हालात की समीक्षा की। कोविड अभी गया नहीं है। सभी संबंधित पक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सतर्क रहें और निगरानी को मजबूत करें। हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।”

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि कोरोना टीकों की तीसरी या ऐहतियाती खुराक अनिवार्य है। इसे सभी को लेना चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगह मास्क पहने की सलाह भी दी गई है।

बैठक में शामिल नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि देश के सिर्फ 27-28 फीसदी लोगों ने अभी कोरोना टीकों की ऐहतियाती या तीसरी खुराक लगवाई है। हम अन्य सभी से, खासकर बुजुर्गों से अपील करते हैं कि वे यह डोल लें। यह खुराक अनिवार्य है और सभी के लिए निदेर्शित है।

इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वायरस के नए स्वरूप पर नजर रखने के लिए संक्रमित पाए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाने का आग्रह किया।

फिर अनिवार्य हो सकता है मास्क और दो गज दूरी:

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई उच्च स्तरीय बैठक से ऐसे संकेत मिले हैं कि देश में एक बार फिर कोरोना गाइडलाइन जारी की जा सकती हैं। चीन में जिस तरह कोरोना के नए वेरिएंट से तबाही मची हुई है, उसे देखते हुए राज्यों को तत्काल कदम उठाने के लिए कहा गया है। जानकारों की माने तो सरकार की तरफ से जल्द मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए कहा जा सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital