कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, मास्क और टेस्टिंग पर जोर

कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, मास्क और टेस्टिंग पर जोर

नई दिल्ली। चीन में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 से आई तबाही के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, नीति आयोग के सीईओ परमेश्वरन अय्यर मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 पर एक उच्च-स्तरीय बैठक में भीड़ भरे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, टेस्टिंग बढ़ाने और जीनोमिक सीक्वेंसिंग का आग्रह किया। उन्होंने कमजोर और बुजुर्ग समूहों के लोगों के लिए ‘एहतियात खुराक’ को प्रोत्साहित करने पर भी ज़ोर दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि सभी स्तरों पर संपूर्ण कोविड बुनियादी ढांचा, उपकरण, प्रक्रियाओं और मानव संसाधन के मामले में तैयारियों के उच्च स्तर बने रहे।

उच्च स्तरीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को बताया गया कि दवाओं, टीकों और अस्पताल के बेड के संबंध में पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और कीमतों की नियमित निगरानी करने की सलाह दी है।

बैठक में पीएम मोदी ने जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर फोकस के साथ मजबूत निगरानी की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर पूरी तैयारी रखिए। राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट कराने की सलाह दी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital