गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए 89 सीटों मतदान आज, पिछले चुनाव में रही थी कांटे की टक्कर

गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए 89 सीटों मतदान आज, पिछले चुनाव में रही थी कांटे की टक्कर

अहमदाबाद। गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए गुरुवार(आज) को राज्य की 89 सीटों पर मतदान होगा। जिनमे सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटें शामिल हैं।

पहले चरण में कुल 2,39,76,760 मतदाता 788 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। वहीँ आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर, बहुजन समाज पार्टी ने 57 सीटों पर, बीटीपी ने 14 और माकपा ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। इसके अलावा 339 निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं।

पहले चरण में गुजरात की जिन 89 सीटों पर आज मतदान होगा इनमे 2017 के विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर हुई थी। 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी वहीँ कांग्रेस ने 40 सीटें जीती थीं। वहीँ एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे थे।

गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, गुरुवार को 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान होगा। ।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि कल (आज) गुजरात में चुनाव का पहला चरण है। कल (आज)25,430 पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग होगी। सब वोटर्स अधिक से अधिक मात्रा में निकलें और अपना योगदान मतदान में दें। हर जगह फोर्स तैनात की गई है और काफी निगरानी की जा रही है ताकि चुनाव में कोई घटना न घटे।

गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए कल (आज) मतदान होगा। अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं, अर्धसैनिक बल भी तैनात हैं। लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital