गुजरात चुनाव: पहले चरण में 5 बजे तक 56.88% मतदान, बूथ पर गैस सिलेंडर लेकर पहुंचा मतदाता

गुजरात चुनाव: पहले चरण में 5 बजे तक 56.88% मतदान, बूथ पर गैस सिलेंडर लेकर पहुंचा मतदाता

अहमदाबाद। गुजरात में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान का काम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 56.88% मतदान दर्ज़ किया गया है।

सबसे अधिक मतदान तापी में 72.32 प्रतिशत और सबसे कम मतदान सौराष्ट्र के भावनगर में 51.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पहले चरण के चुनाव में 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इनमे 339 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।

कई बूथों पर मतदाताओं द्वारा मंहगाई के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए गैस सिलेंडर साथ लेकर आने की ख़बरें भी आयी हैं। वराछा रोड विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र अपने साथ रसोई गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे एक मतदाता से जब मीडिया से सवाल किया तो उसने कहा कि “रात में मेरे सपने में गैस सिलेंडर दिखाई दिया और कहा कि वह भी वोट डालना चाहता है, इसलिए मैं इसे अपने साथ ले जा रहा हूं।”

वहीँ कांग्रेस विधायक और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता परेश धानाणी भी साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर अमरेली के एक मतदान केंद्र पहुंचे। धनानी ने संवाददाताओं से कहा, “27 साल के भाजपा शासन ने गुजरात को बर्बाद कर दिया है। मुद्रास्फीति ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये को पार कर गई हैं, जबकि गैस सिलेंडर 1,100 रुपये में उपलब्ध है। गरीब कैसे जीवित रहेगा? मेरा वोट महंगाई को हराने के लिए है।”

गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। आज पहले चरण के चुनाव के बाद दूसरे चरण के चुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीँ मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital