राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना, कहा “मोरबी हादसे के ज़िम्मेदारो पर अब तक कार्रवाही नहीं हुई’

राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना, कहा “मोरबी हादसे के ज़िम्मेदारो पर अब तक कार्रवाही नहीं हुई’

राजकोट। गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजकोट और सूरत चुनावी सभाओं को संबोधित किया। राहुल गांधी ने मोरबी हादसे के ज़िम्मेदार लोगों पर अभी तक कार्रवाही न होने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।

राजकोट में राहुल गांधी ने कहा कि मोरबी हादसे में 150 लोगों की मृत्यु हुई है। ये राजनैतिक मुद्दा नहीं है। सवाल ये उठता है कि जिन्होंने ये काम किया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, कोई FIR नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनका अच्छा रिश्ता है तो क्या उनका कुछ नहीं होगा? चौकीदारों को पकड़ कर अंदर कर दिया। जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ।

राहुल गांधी ने कहा कि “जब पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि मैं मोरबी त्रासदी के बारे में क्या सोचता हूं … मैंने कहा कि लगभग 150 लोग मारे गए और यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है और इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन आज सवाल उठता है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।” जो लोग इस (त्रासदी) के पीछे थे, कोई प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गई?”

वहीँ सूरत में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि BJP आपको आदिवासी नहीं कहते हैं वो आपको वनवासी कहते हैं, वो आपको ये नहीं कहते कि आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो बल्कि वो ये कहते हैं कि आप जंगल में रहते हो मतलब वो ये नहीं चाहते कि आप शहरों में रहो और आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर आदि बने।

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि “हम 70 दिन से यात्रा पर चल रहे हैं और लगभग 2,000 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं, अभी हम 1,500 किलोमीटर और चलेंगे। हमारे साथ लाखों लोग, लाखों किसान, बेरोजगार युवा, माताएं- बहनें, आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक सब लोग हमारे साथ चल रहे हैं।”

राहुल गांधी ने कहा कि, “मीडिया इस यात्रा को नहीं दिखाती हैं, लेकिन अगर आप वहां आएं, तो आपको एक नदी सी दिखाई देगी, जिसमें लाखों लोग नदी की तरह बह रहे हैं, चल रहे हैं और नदी में कोई नफरत नहीं, कोई क्रोध नहीं, कोई हिंसा नहीं, सिर्फ भाईचारा। कोई पीछे रह जाता है, गिर जाता है, एकदम सब लोग उसकी मदद करते हैं, उठा लेते हैं। मोहब्बत की, प्यार की ये एक यात्रा है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital