समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति में सुधार के निर्देश

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति में सुधार के निर्देश

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना(गुड़डू कावले): कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ.श्रीमती पी.गोगिया, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ.सुशील राठी, सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कल्पना तिवारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी डॉ.श्रीमती मोनिका बिसेन, सभी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

बैठक में कलेक्टर सुमन ने निर्देश दिये कि सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति में सुधार करें । अधिक से संस्थागत प्रसव करायें । टीकाकरण के कार्य में तेजी लाये और निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करें ।

उन्होंने संस्थागत प्रसव, आर.सी.एच. पोर्टल इम्लीमेंटेशन कवरेज, मातृ व शिशु मृत्यु दर टीकाकरण, एस.एन.सी.यू. वार्ड, शून्य से एक वर्ष जीवित जन्म पर शिशु मृत्यु दर, प्रेरणा अभियान, एन.सी.डी. कार्यक्रम, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम आदि की प्रगति की समीक्षा की तथा प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाले बी.एम.ओ. और संबंधित नोडल अधिकारी को योजनावार कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये । इतना ही नहीं बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर जाने पर बी.एम.ओ.चौरई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं ।

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होते ही सभी आवेदकों के आवेदन सीलबंद लिफाफों में रखें तथा आपत्ति आने पर उनके निराकरण के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के समक्ष ये लिफाफे खोले जाये तथा निराकरण होते ही पुन: सीलबंद करके रखा जाये । यदि अपील में कोई प्रकरण आता है तो ये सीलबंद लिफाफे कलेक्टर के समक्ष खोले जाकर अपील का निराकरण किया जायेगा और लिफाफों को सीलबंद करके रखा जायेगा ।

उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को मानदेय भुगतान, पोषण स्तर का वर्गीकरण, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती, आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में मनरेगा अभिसरण के अंतर्गत आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, बाल देख-रेख संस्था, वन स्टाप सेंटर, वन स्टाप सेंटर सखी, लाडो अभियान, किशोर सक्तिकरण और बाल विवाह की रोकथाम कार्ययोजना आदि की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की । उन्होंने आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये । उन्होंने सहयोग से सुरक्षा अभियान, सार्थक लाईट एप, स्वतंत्रता दिवस समारोह, ग्राम पंचायत स्तर पर क्वारेंटाईन सेंटर की समुचित व्यवस्था आदि के संबंध में भी विस्तार से दिशा निर्देश दिये ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital