कश्मीर फाइल्स के बचाव में उतरे बीजेपी नेता, IIFFI ज्यूरी चेयरमैन ने बताया था वल्गर और प्रोपेगंडा फिल्म

कश्मीर फाइल्स के बचाव में उतरे बीजेपी नेता, IIFFI ज्यूरी चेयरमैन ने बताया था वल्गर और प्रोपेगंडा फिल्म

नई दिल्ली। गोवा में कल इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के समापन में ज्यूरी चेयरमैन नादव लापिड द्वारा द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर की गई तीखी टिप्पणी के बाद मंगलवार को इस फिल्म के बचाव में खुद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खैर के अलावा कई भाजपा नेताओं के बयान सामने आये हैं।

गौरतलब है कि IFFI ज्यूरी के चेयरमैन नादव लापिड ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए इस फिल्म को एक प्रोपेंगेंडा और अश्लील फिम करार दिया था। उन्होंने कहा था कि हम सभी 15वीं फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से परेशान और हैरान थे, यह फिल्म हमें प्रोपेगेंडा से ज्यादा कुछ नहीं लगी। इसकी कहानी बिल्कुल अश्लील और कमजोर थी। यह फिल्म इतने बड़े प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए कहीं से भी फिट नहीं है, यह फिल्म बिल्कुल बेकार है।”

मंगलवार को द कश्मीर फाइल्स के बचाव में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि कल IFFI गोवा में ज्यूरी हेड ने कहा कि कश्मीर फाइल्स एक प्रोपगेंडा फिल्म है, यह मेरे लिए नई बात नहीं है। मेरे लिए यह आश्चर्यजनक है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित भारत सरकार के मंच पर कश्मीर को भारत से अलग करने वाले आतंकवादियों के नैरेटिव को सपोर्ट किया गया।

उन्होंने कहा कि 700 लोगों के पर्सनल इंटर्व्यू के बाद इस फिल्म को बनाया गया, क्या वे सभी लोग प्रोपगेंडा कर रहे थे? ज्यूरी प्रमुख के बयान पर अग्निहोत्री ने कहा कि मैं सभी बुद्धिजीवियों व जो फिल्म मेकर इजरायल से आए हैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि कश्मीर फाइल्स का एक शॉट, एक डायलॉग या एक भी इवेंट अगर वे सिद्ध कर दें कि यह पूरी तरह से सत्य नहीं है तो मैं फिल्में बनाना छोड़ दूंगा।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में सच दिखाया गया, रिसर्च के बाद इसे दिखाया गया। सेंसर बोर्ड ने इसे मंजूरी दी। किसी को भी फिल्म के बारे में ऐसी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।

IFFI के ज्यूरी हेड के बयान पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं उनके बयान की निंदा करता हूं..इजरायल के राजदूत ने भी कहा कि उन्होंने उस मंच का गलत इस्तेमाल किया है। भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) इसका संज्ञान लेगी। उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था।

वहीँ फिल्म अभिनेता अनुपम खैर ने कहा कि आज उन्होंने(कोब्बी शोशानी) मुझे बताया कि वे मुझसे माफी मांगना चाहते हैं। मैंने कहा कि उसे ऐसा करने की जरूरत नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि यह उसकी अच्छाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म पसंद आई, फिल्म सच्ची घटना पर है। इससे रिश्ते और मजबूत हुए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital