सावरकर पर राहुल की टिप्पणी से बीजेपी तिलमिलाई, गहलोत-बघेल ने किया पलटवार

सावरकर पर राहुल की टिप्पणी से बीजेपी तिलमिलाई, गहलोत-बघेल ने किया पलटवार

नई दिल्ली। हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी से बीजेपी तिलमिला गई है। राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के कई नेताओं के बयान सामने आये हैं।

सावरकर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात में कहा कि वीर सावरकर का अपमान देश सहन नहीं करेगा। कांग्रेस ने केवल एक परिवार यानी नेहरू परिवार पर ध्यान केंद्रित किया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये कांग्रेस की मानसिकता है, ये एक परिवार से आगे बढ़कर न कुछ देख पाई है और न देख पाएगी। उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ भारत जोड़ो यात्रा करने वाले राहुल गांधी कभी हिंदु आतंकवाद की बात करते थे, कभी JNU में भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ खड़े नजर आते थे, अब वे वीर सावरकर पर सवाल उठा रहे हैं।

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, उससे उनकी विचारधारा का पता चलता है। वह देश विरोधी हैं, हिन्दू विरोधी हैं। राहुल गांधी ने जो कहा है देश के लोग उसका बदला लेंगे।

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, “अंडमान-निकोबार की जिस सेलुलर जेल में वीर सावरकर 10 साल रहें उसमें राहुल गांधी 10 दिन रहकर दिखा दें, फिर वे वीर सावरकर पर कोई टिप्पणी करें। वीर सावरकर जैसा देशभक्त युगों-युगों में पैदा होता है।”

ये भी पढ़ें:  एशिया कप से बाहर हुआ पाकिस्तान, श्रीलंका ने उम्मीदों पर पानी फेरा

कांग्रेस नेताओं ने भी किया पलटवार:

वहीँ बीजेपी के हमलो का जबाव देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर सावरकर को देखना है तो दो हिस्सों में देखना होगा। जेल जाने के पहले के सावरकर क्रांतिकारी थे और उसके बाद वह लगातार माफी मांगते रहे। उन्होंने इंग्लैंड और फिर यहां आकर क्रांतिकारी कदम उठाए लेकिन जेल जाने के बाद उनका दृष्टिकोण बिलकुल बदल गया।

राहुल गांधी की टिप्पणी का बचाव करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये(भाजपा) कुछ भी कह सकते हैं। सोशल मीडिया पर जो षड्यंत्र किए गए उनका पर्दाफाश हो गया है। भारत जोड़ो यात्रा से BJP विचलित है… इतिहास में लिखा हुआ है, वो देख लीजिए सच्चाई सामने आ जाएगी।

राहुल के बयान से शिवसेना ने पल्ला झाड़ा:

राहुल के बयान से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना यह न महाराष्ट्र को और न शिवसेना को मंजूर है। महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता भी समर्थन नहीं करेंगे। यह मुद्दा लाने की जरूरत नहीं थी। इससे महाविकास अघाड़ी में भी दरार आ सकती है।

राउत ने कहा कि हम 10 साल से उनको भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं, केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी वह उनको सम्मान क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या उनका सावरकर प्रेम नकली हैं? BJP और RSS के लिए वह आदर्श पुरुष कभी नहीं रहे। उनका सावरकर प्रेम नकली है।

ये भी पढ़ें:  इंडिया गठबंधन की बैठक: गोदी एंकरों के बहिष्कार से लेकर सीटों के बंटवारे पर चर्चा

क्या कहा था राहुल गांधी ने:

भारत यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने वीर सावरकर द्वारा अंग्रजी हुकूमत को लिखी गई चिट्ठी की प्रति दिखाई। राहुल गांधी ने कहा कि वीर सावरकर अंग्रजी हुकूमत की मदद करते थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital