तेलंगाना के सीएम की बेटी पर BJP सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी, TRS कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता पर बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने से नाराज़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद के आवास पर तोड़फोड़ की है।
बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी का वह वीडियो वायरल हो गया था जिसमे वे के. कविता को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं। वीडियो प्रकाश में आने के बाद टीआरएस सांसदों ने बीजेपी सांसद के आवास पर तोड़फोड़ की।
अपने आवास पर टीआरएस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ की जानकारी देते हुए बीजेपी सांसद ने अरविंद धर्मपुरी ने ट्वीट कर कहा कि टीआरएस के गुंडों ने मेरे घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की। उन्होंने मेरी मां को आंतकित किया और हंगामा किया।
बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी के हैदराबाद स्थित आवास पर टीआरएस कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ के बाद मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेलंगाना में TRS सरकार का आधार प्रतिदिन कम हो रहा है। आज हमारे सांसद अरविंद धर्मपुरी के घर पर TRS के गुंडों ने हमला किया। मैं KCR को बताना चाहता हूं कि हम ऐसी गुंडागर्दी से डरने वाले नहीं हैं।
वहीँ बीजेपी सांसद की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और एमएलसी के कविता ने कहा कि अरविंद जी(अरविंद धर्मपुरी) कीचड़ की तरह हैं इसलिए हम में से कोई उनपर पत्थर नहीं डालते। वे बहुत छिछोरा किस्म का आदमी हैं। उन्होंने आज एक आरोप लगाया इसलिए मैं जनका को स्पष्टता देने के लिए यहां आई हूं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा में इस तरह के नेता हैं।