अमेरिका 306 भारतीय छात्रों को भेज रहा वापस, जानिये क्यों !

अमेरिका 306 भारतीय छात्रों को भेज रहा वापस, जानिये क्यों !

वीजा के फर्जीवाड़े के भंडाफोड़ के लिए अमेरिकी प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन से संकट में फंसे 306 भारतीय छात्रों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

fake-visa

सभी छात्रों ने यूनिवर्सिटी ऑफ नार्दर्न न्यूजर्सी में दाखिला लिया था। इस विवि की स्थापना 2013 में अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी इनवेस्टिगेशंज ने की थी लेकिन शिक्षा के लिए नहीं, देश में फलफूल रहे वीजा घोटाले का भंडाफोड़ करने की रणनीति के तहत ऐसा किया गया।

किसी को जानकारी नहीं होने के कारण भारत समेत कई देशों के एक हजार से अधिक छात्र और कर्मचारी इस विवि से जुड़ गए और वीजा बनवा कर अमेरिका में रहने लगे। प्रवर्तन एजेंसियों के स्टिंग ऑपरेशन में कई ऐसी शिक्षण संस्थाओं का पता चला जो न तो मान्यता प्राप्त हैं और न ही उनमें असली छात्र हैं।

किसी को छात्र तो किसी को कर्मचारी दिखा कर ये संस्थाएं फर्जी तरीके से वीजा बनवाने में संलिप्त थीं, इसके एवज में मोटी धनराशि वसूली जाती थी। अनजाने में फंसने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 306 थी। इन्हें भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital