नारा न लगाने पर चर्च के पादरी और सात महीने की गर्भवती पत्नी को पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश

नारा न लगाने पर चर्च के पादरी और सात महीने की गर्भवती पत्नी को पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश

Church

रायपुर । छत्तीसगढ़ में असहिष्णुता का एक और ताज़ा मामला सामने आया है । यहाँ बस्तर की तोकपाल तहसील में कुछ चरमपंथियों ने एक बेहद दर्दनाक घटना को अंजाम दिया । चरमपंथियों ने चर्च के पादरी और सात महीने की गर्भवती उनकी पत्नी को कुछ लोगों ने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की ।

बताया जा रहा है कि कुछ लोग रविवार शाम को रॉड और चाकू के साथ चर्च में घुस आए। इन लोगों ने पादरी, उनकी पत्नी और बेटी से कथित तौर पर एक नारा लगाने को कहा। इनकार करने पर पहले तो उन्होंने चर्च में तोड़फोड़ की और फिर पादरी और उनकी पत्नी को आग के हवाले करने की कोशिश की।

पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फ़ोरम का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीँ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर एक कथित हिन्दू चरमपंथी संगठन के सदस्य थे । फिलहाल स्थानीय ईसाई समुदाय के लोगों में दहशत का माहौल है ।

बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में एक चर्च में तोड़फोड़ की गई थी । छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital