अमेरिका से आये दंपति ने बिहार के दिव्यांग बच्चे को गोद लिया

अमेरिका से आये दंपति ने बिहार के दिव्यांग बच्चे को गोद लिया

पटना। अमेरिका से आये एक दंपति ने बिहार के एक दिव्यांग बच्चे को गोद लिया है। दंपति दिव्यांग बच्चे का इलाज कराएंगे। यह बच्चा तीन साल पहले सर्दी में मिला था और एक स्वयंसेवी संसथान ही इस बच्चे की देखरेख कर रही थी।

दानापुर(पटना) के एसडीएम प्रदीप सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि एजेंसी को अर्जित नाम का दिव्यांग बालक 3 साल पहले ठंड में मिला था। पिछले तीन सालों से यह संस्थान ही उसकी देखरेख कर रहा था। कल क़ानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अमेरिका के वाशिंगटन से एक दंपत्ति आए थे और हमारी देखरेख में उनको बच्चा सौंप दिया गया है।

वहीँ बच्चा गोद लेने की क़ानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कर्नल मिलर ने बताया, “हमें इसकी बहुत खुशी है। मैं अभी कुछ ज़्यादा नहीं कह सकता लेकिन हम इसको अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा देंगे। हम इसे हमारे अन्य बच्चों जैसे ही रखेंगे।”

मिलर की पत्नी ने कहा कि यह बहुत संदर है और हम इसे प्यार करते हैं और बहुत खुश हैं। हम इसकी वैसी सर्जरी करवाएंगे जैसी इसको जरूरत है। हमने फिजीशियन से बात कर ली है और हम जैसे ही अमेरीका पहुचेंगे इसकी सर्जरी कराएंगे। हर बच्चा एक घर का हकदार है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital