खरगे के बयान पर राज्य सभा में हंगामा, खरगे और पीयूष गोयल में तीखी नौकझौंक

खरगे के बयान पर राज्य सभा में हंगामा, खरगे और पीयूष गोयल में तीखी नौकझौंक

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक बयान पर मंगलवार को राज्य सभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी नौकझौंक भी हुई।

दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान के अलवर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि कांग्रेस का इतिहास कुर्बानियों से भरा हुआ है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत का उदाहरण देते हुए कहा कि देश की एकता के लिए बीजेपी वालो का एक कुत्ता भी कभी मरा है क्या?

मंगलवार को राज्य सभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को लेकर जो बातें कहीं, वो सब बेबुनियाद बातें हैं। मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ और उनसे माफ़ी मांगने की मांग करता हूं।

पीयूष गोयल ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष को बीजेपी से, इस सदन से और देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए, जिसने बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में भेजा है।

पीयूष गोयल के बयान पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्होंने जो राजनीतिक तौर पर कहा था वह सदन के बाहर कहा था, इसलिए उनके बयान पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि जो मैंने कहा उसे में फिर से कह सकता हूँ कि आज़ादी आंदोलन में इनका कोई योगदान नहीं था।

इस दौरान सदन में सत्तापक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और वे मल्लिकार्जुन खरगे से माफ़ी मांगने की मांग करते रहे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital